छत्तीसगढ़

सरकारी विमान, VIP स्वागत और TI के पैर छूने का वीडियो — बाबा बागेश्वर की रायपुर एंट्री पर सियासी तूफान

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत विवादों में घिर गया, जब माना थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने जूते-टोपी उतारकर बाबा के पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन और सियासत में हलचल मच गई।

Raipur News. मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत विवादों में घिर गया, जब माना थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने जूते-टोपी उतारकर बाबा के पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन और सियासत में हलचल मच गई।
वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ इसे श्रद्धा से जोड़कर सही ठहरा रहे हैं। मामले में रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित पुलिसकर्मी पूरी वर्दी में नहीं था, उसने पहले ही जूते और टोपी उतार दी थी। फिलहाल पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इधर, बाबा बागेश्वर को छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय विमान की सुविधा मिलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि एक धार्मिक कथावाचक को सरकारी विमान क्यों?
इस पर कांग्रेस ने इसे जनता के पैसे की बर्बादी बताते हुए “खजाने की डकैती” करार दिया। वहीं भाजपा का पलटवार है कि कांग्रेस कभी हिंदू धर्म प्रचारकों को बर्दाश्त नहीं कर पाती।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार के एक मंत्री पहले उसी सरकारी विमान से सतना गए, फिर उसी विमान से बाबा बागेश्वर को लेकर रायपुर पहुंचे। वीडियो में विमान से उतरते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रायपुर से बाबा बागेश्वर भिलाई पहुंचे, जहां जयंती स्टेडियम में 25 दिसंबर से हनुमंत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा शुरू होने से पहले ही सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल और पुलिस आचरण को लेकर यह मामला राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india