Aadhaar–PAN Card Link Last Date: आधार-पैन लिंक की अंतिम तारीख, जुर्माना और अपडेट करने का पूरा तरीका
आधार-पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। जुर्माना, ऑनलाइन लिंक करने का तरीका, गलत डिटेल्स सुधारने और लिंकिंग स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी पढ़ें

Aadhar Card ko PAN card se link kaise karen: अगर आपका PAN Card अभी तक Aadhaar Card से लिंक नहीं हुआ है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने आधार-पैन लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। इस समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी न करने पर न सिर्फ ₹1000 का जुर्माना लग सकता है, बल्कि 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय भी हो सकता है।
खासतौर पर उन लोगों के लिए यह नियम अनिवार्य है, जिनका पैन कार्ड 1 अक्टूबर 2024 से पहले जारी किया गया था या जो आधार नामांकन आईडी के आधार पर पैन धारक हैं।
आधार-पैन लिंक न होने पर क्या होगा नुकसान?
अगर आपने तय तारीख तक आधार-पैन लिंक नहीं कराया, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है—
- इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर पाएंगे
- टैक्स रिफंड अटक सकता है
- बैंकिंग और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रुक सकते हैं
- पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा
PAN Card को Aadhaar से कैसे लिंक करें? (Online Process)
आयकर विभाग के अनुसार, नए पैन आवेदकों का आधार-पैन लिंक आवेदन के समय ही हो जाता है। लेकिन पुराने पैन धारकों को यह प्रक्रिया खुद करनी होती है।
तरीका 1: Income Tax e-Filing Portal से
- आयकर ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- Quick Links में जाकर Link Aadhaar विकल्प चुनें
- पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें
- OTP के जरिए डिटेल्स वेरीफाई करें
- जरूरत होने पर e-Pay Tax से शुल्क का भुगतान करें
तरीका 2: SMS के जरिए आधार-पैन लिंक
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें—
UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>
इसे 567678 या 56161 पर भेजें।
अंतिम तारीख के बाद आधार-पैन लिंक कैसे कराएं?
अगर 31 दिसंबर 2025 के बाद लिंक कराते हैं, तो
- ₹1000 का जुर्माना देना होगा
- डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी PAN Service Center जाना पड़ेगा
- बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जा सकता है
PAN और Aadhaar की गलत डिटेल्स कैसे ठीक करें?
अगर नाम, जन्मतिथि या जेंडर जैसी जानकारी मैच नहीं कर रही है, तो—
- Aadhaar Correction के लिए UIDAI पोर्टल पर जाएं
- PAN Correction के लिए UTIITSL या NSDL पोर्टल का उपयोग करें
- समस्या बनी रहे तो पैन सेवा केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं
Aadhaar-PAN Linking Status कैसे चेक करें?
- ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं
- Aadhaar Link Status पर क्लिक करें
- पैन और आधार नंबर डालकर सबमिट करें
इसके बाद स्क्रीन पर इनमें से कोई एक मैसेज दिखाई देगा—
- आपका आधार पहले से पैन से लिंक है
- लिंकिंग रिक्वेस्ट पेंडिंग है
- आधार और पैन लिंक नहीं हैं
FAQs
Q. आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख क्या है?
31 दिसंबर 2025
Q. लास्ट डेट के बाद लिंक करने पर कितना जुर्माना लगेगा?
₹1000








