छत्तीसगढ़
Raipur News: विवादित टिप्पणी से बढ़ी अमित बघेल की मुश्किलें, तीन थानों में गिरफ्तारी, कई राज्यों तक फैला मामला
महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों से जुड़े मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले देवेंद्र नगर थाने में दर्ज प्रकरण में भी उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, जिसके चलते वे पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

RAIPUR NEWS. महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों से जुड़े मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले देवेंद्र नगर थाने में दर्ज प्रकरण में भी उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, जिसके चलते वे पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में एक के बाद एक मामले दर्ज किए गए हैं। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दर्ज प्रकरण में उनकी पेशी 31 दिसंबर को न्यायालय में प्रस्तावित है, जबकि तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों से संबंधित मामलों में 12 जनवरी को पेशी तय की गई है।
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के मामले को लेकर दिए गए एक बयान में अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में भारी आक्रोश फैल गया था और प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में 4, तेलीबांधा थाने में 5 और कोतवाली थाने में 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित देश के 12 राज्यों में उनके खिलाफ मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
लगातार बढ़ते मामलों के चलते अमित बघेल की कानूनी चुनौतियां और गहराती नजर आ रही हैं, वहीं प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।




