Bilaspur News: शादी के नाम पर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, सलाखों के पीछे पहुंचा
कोनी पुलिस ने प्यार और शादी के जाल में फंसाकर नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी सुबोध मधुकर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी जुलाई माह से किशोरी को लेकर फरार था। पुलिस की स्पेशल टीम ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

BILASPUR NEWS. कोनी पुलिस ने प्यार और शादी के जाल में फंसाकर नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी सुबोध मधुकर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी जुलाई माह से किशोरी को लेकर फरार था। पुलिस की स्पेशल टीम ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई 2025 को कोनी थाने में नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि ग्राम निरतू निवासी सुबोध मधुकर उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। लोकेशन ट्रेस करने पर आरोपी के गुजरात में होने की पुष्टि हुई।
कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे की टीम ने गुजरात के मेमाबाद में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा और पीड़िता को मुक्त कराया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आरक्षक अजय मधुकर और जितेंद्र मिश्रा की भूमिका अहम रही।











