छत्तीसगढ़
Bilaspur News: 9 से 11 जनवरी तक बिलासपुर में गूंजेगी जया किशोरी की नानी बाई का मायरो कथा
विश्व विख्यात आध्यात्मिक कथावाचक जया किशोरी के मुखारविंद से नानी बाई का मायरो कथा एवं भजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन 9 से 11 जनवरी तक मिनोचा कॉलोनी गार्डन में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन का आयोजन श्री प्रेम सेवा परिवार द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

BILASPUR NEWS. विश्व विख्यात आध्यात्मिक कथावाचक जया किशोरी के मुखारविंद से नानी बाई का मायरो कथा एवं भजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन 9 से 11 जनवरी तक मिनोचा कॉलोनी गार्डन में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन का आयोजन श्री प्रेम सेवा परिवार द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
कार्यक्रम में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल एवं पर्याप्त बैठक व्यवस्था की जा रही है। यह आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। बिलासपुर शहर में जया किशोरी का यह पहला मायरो कथा आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट सख्त, शासन और व्यापम को नोटिस
श्री प्रेम सेवा परिवार के राजेश गोयल, सुनील सुल्तानिया, विमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, बंटी सोथालिया एवं मनीष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मायरो विवाह के समय मायके पक्ष द्वारा भात भरने की परंपरा है, जो विशेष रूप से महिलाओं में प्रचलित है।
उन्होंने नानी बाई की पौराणिक कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि नरसिंह मेहता की पुत्री नानी बाई ने अपनी संपूर्ण संपत्ति भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित कर दी थी। बेटी सुलोचना के विवाह के अवसर पर जब भात भरने का निमंत्रण आया, तब स्वयं भगवान श्रीकृष्ण भात भरने पहुंचे और आठ पहर तक जूनागढ़ में भंडारे की व्यवस्था कर दी। इसी भावपूर्ण कथा को जया किशोरी अपने कथा-वाचन और भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाती हैं।
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर चार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनमें गेट नंबर 4 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए रहेगा। किसी भी प्रकार का पास सिस्टम नहीं रखा गया है, कार्यक्रम सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही श्री प्रेम सेवा परिवार के स्वयंसेवक व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी कथा का लाभ ले सकें।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा रद्द
पत्रकार वार्ता में राजेश अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, विमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, बंटी सोथालिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




