छत्तीसगढ़
Kanker News: धर्मांतरण विवाद के बाद बदला माहौल, 6 परिवारों के 26 सदस्यों की घर वापसी
कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े तेवड़ा में हाल ही में हुए धर्मांतरण विवाद के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शव दफनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद आमाबेड़ा क्षेत्र के धर्मांतरित परिवारों की अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बड़े तेवड़ा पंचायत के आश्रित ग्राम सोडेपारा के 6 परिवारों के कुल 26 सदस्यों ने अपने मूल धर्म को पुनः अपनाया है।

KANKER NEWS. कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े तेवड़ा में हाल ही में हुए धर्मांतरण विवाद के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शव दफनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद आमाबेड़ा क्षेत्र के धर्मांतरित परिवारों की अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बड़े तेवड़ा पंचायत के आश्रित ग्राम सोडेपारा के 6 परिवारों के कुल 26 सदस्यों ने अपने मूल धर्म को पुनः अपनाया है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: शराब घोटाला मामला: रायपुर जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, शर्तों पर मिली जमानत
घर वापसी का कार्यक्रम गांव के शीतला मंदिर परिसर में ग्राम पटेल एवं ग्राम गायता की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी परिवारों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने मूल धर्म में लौटने की घोषणा की और भविष्य में दोबारा धर्म परिवर्तन न करने का संकल्प ग्रामीणों के समक्ष लिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में धर्मांतरण को लेकर विवाद उस समय गहरा गया था, जब एक धर्मांतरित व्यक्ति के शव के कफन-दफन को लेकर मतभेद सामने आए। यह विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया था, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में कांकेर आईजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कई लोग घायल हुए थे।
चर्च लीडर की घर वापसी से बदली स्थिति
धर्मांतरण विवाद में नया मोड़ उस वक्त आया, जब बड़े तेवड़ा गांव के चर्च लीडर महेंद्र बघेल ने भी अपने मूल धर्म में वापसी की। महेंद्र बघेल ने कांकेर स्थित शीतला मंदिर में सर्व समाज की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर हिंदू धर्म को पुनः स्वीकार किया और रामायण को अंगीकार किया।
ये भी पढ़ें: Balrampur News: राजपुर थाने में शराबी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, महिला पुलिस से गाली-गलौज, आतंकवादी बनने की दी धमकी
घर वापसी के दौरान महेंद्र बघेल ने कुछ लोगों पर षड्यंत्रपूर्वक गांव में तनाव और बवाल फैलाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और लोगों की घर वापसी हो सकती है। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं और लगातार हो रही घर वापसी से माहौल में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।







