छत्तीसगढ़

Jaya Kishori: बिलासपुर भक्ति में डूबेगा, 9 जनवरी से जया किशोरी की ‘नानी बाई का मायरा’, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं कथावाचक जया किशोरी के सुमधुर भजनों और “नानी बाई का मायरा” कथा से बिलासपुर 9 जनवरी से भक्ति में डूबने जा रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार के तत्वावधान में यह भव्य आयोजन मिनोचा कॉलोनी गार्डन के पास 9 से 11 जनवरी तक तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा एवं भजन कार्यक्रम होंगे।

BILASPUR NEWS. विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं कथावाचक जया किशोरी के सुमधुर भजनों और “नानी बाई का मायरा” कथा से बिलासपुर 9 जनवरी से भक्ति में डूबने जा रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार के तत्वावधान में यह भव्य आयोजन मिनोचा कॉलोनी गार्डन के पास 9 से 11 जनवरी तक तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा एवं भजन कार्यक्रम होंगे।
आयोजन की व्यापकता और अनुमानित 6000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कलेक्टर संजय अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा, पार्किंग, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आयोजन समिति के साथ विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: High Court: फैसला नहीं, फर्ज है न्याय: फैमिली कोर्ट सिर्फ केस निपटाने की मशीन नहीं—हाईकोर्ट

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पार्किंग व्यवस्था सुचारू रहे, बुजुर्गों के लिए अलग से विशेष सुविधा हो और बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित हो। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तीनों दिन यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश दिए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस बल की भी विशेष तैनाती रहेगी।
आयोजन समिति के अनुसार, मुख्य मार्ग से लगे अलग-अलग आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विशिष्ट अतिथियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अलग पार्किंग रहेगी, जहां आमजन का प्रवेश नहीं होगा। पार्किंग स्थल से कथा पंडाल तक श्रद्धालुओं, विशेषकर बुजुर्गों के लिए 50 निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा, साथ ही मौके पर चिकित्सकों की टीम और पुलिस कंट्रोल रूम भी मौजूद रहेगा।
कथा स्थल में प्रवेश के लिए चार द्वार बनाए गए हैं, जिनमें गेट नंबर 1, 2 और 3 से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा, जबकि गेट नंबर 4 विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा। पूरे पंडाल में 6000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति ने बताया कि नानी बाई का मायरा कथा विशेष रूप से महिलाओं में अत्यंत लोकप्रिय है और जया किशोरी द्वारा इस कथा का प्रचार-प्रसार देश-विदेश में किया जा रहा है। बिलासपुर में यह पहला अवसर होगा जब जया किशोरी तीन दिवसीय मायरा कथा और भजनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रस से सराबोर करेंगी। इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री, जनप्रतिनिधि और अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Viral Video: सरकारी स्कूल में ‘लूलिया’ गाने पर 11वीं के छात्रों का गंदा डांस, वीडियो देख भड़के लोग!

श्री प्रेम सेवा परिवार ने बिलासपुर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि यह आयोजन हम सभी का है, अतः निर्धारित पार्किंग और प्रवेश द्वारों का ही उपयोग करें तथा समय से पहले पहुंचकर शांतिपूर्वक कथा-भजन का आनंद लें। जया किशोरी की मायरा कथा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक उत्सव से जुड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india