छत्तीसगढ़
Road Accident: स्टंट का जुनून बना मौत का कारण, R15 रेसिंग में नाबालिग की दर्दनाक मौत
बिलासपुर शहर में तेज रफ्तार और सड़क पर स्टंटबाजी का खतरनाक चलन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग युवक भीषण हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ती हुई सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर शहर में तेज रफ्तार और सड़क पर स्टंटबाजी का खतरनाक चलन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रविवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग युवक भीषण हादसे का शिकार हो गया। तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ती हुई सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो से तीन अन्य बाइक सवारों के साथ सड़क पर रेसिंग कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और बाइक पान ठेले को चपेट में लेते हुए नाले में जा गिरी, जबकि चालक सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
युवक की पहचान प्रेम कुमार सिंह, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपील के दूसरे दिन ही हुआ हादसा
गौरतलब है कि प्रदेशभर में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, एसएसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी। पुलिस लगातार बाइक चालकों को हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज रफ्तार से बचने की समझाइश दे रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए शॉर्ट फिल्म भी जारी की है, बावजूद इसके स्टंटबाजी और रफ्तार का खुमार एक और युवा की जान ले गया। यह घटना नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।




