छत्तीसगढ़
Viral Video: ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही SDM हटाए गए चार युवक गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र में ओपेरा के नाम पर आयोजित अश्लील नृत्य कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है, वहीं कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

GARIYABAND NEWS. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र में ओपेरा के नाम पर आयोजित अश्लील नृत्य कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है, वहीं कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रयागक्षेत्र देवभोग में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम में खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में देवभोग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jaya Kishori: नानी बाई का मायरा कथा में भक्ति का सागर, जया किशोरी के संदेश से भावविभोर हुआ बिलासपुर
बताया जा रहा है कि आयोजन की अनुमति मैनपुर एसडीएम कार्यालय से दी गई थी। पुलिस द्वारा एक दिन पहले कार्यक्रम बंद कराकर टेंट हटवा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद देर रात तक अश्लील डांस चलता रहा। वायरल वीडियो में मंच पर अर्धनग्न डांसरों के नृत्य और दर्शकों द्वारा पैसे लुटाने के दृश्य सामने आए हैं।
एसडीएम की मौजूदगी में देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब 9 जनवरी की रात मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11 बजे से सुबह 3 बजे तक मंच पर अश्लील नृत्य चलता रहा। पंडाल में मौजूद कुछ लोग डांस के दौरान पैसे उड़ाते और अभद्र व्यवहार करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: Road Accident: स्टंट का जुनून बना मौत का कारण, R15 रेसिंग में नाबालिग की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि पंडाल में पुलिसकर्मी, अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिससे स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों पर सख्त कदम उठाए हैं।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अश्लीलता और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




