छत्तीसगढ़
Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर वनवासी विकास समिति का अन्नदान कार्यक्रम, शहरभर में लगे स्टॉल
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में बिलासपुर शहर में सेवा और दान का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित शहर के दर्जनों प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाकर अन्नदान एकत्र किया गया, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

BILASPUR NEWS. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में बिलासपुर शहर में सेवा और दान का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित शहर के दर्जनों प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाकर अन्नदान एकत्र किया गया, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीरा झा, स्वाति गुप्ता, एन.के. शर्मा, सुधा सिंह एवं सूर्या साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल को सामाजिक समरसता, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने वाला बताया।
वनवासी विकास समिति एवं संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से बड़ी मात्रा में अन्नदान एकत्र किया गया। शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर दान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एकत्रित की गई सामग्री को सुदूर वनांचल क्षेत्रों में निवासरत जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर यह आयोजन किया गया, जो दान की परंपरा को जीवंत रखते हुए सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत कर रहा है।




