छत्तीसगढ़

Bilaspur News: कांग्रेस मंच से उजागर हुई गुटबाजी, अटल श्रीवास्तव के तंज से गरमाया माहौल

बिलासपुर कांग्रेस भवन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह में संगठन की एकता के संदेशों के बीच मंच से ही कांग्रेस की आंतरिक कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। वरिष्ठ नेताओं के बयानों ने साफ कर दिया कि पार्टी के भीतर चल रही खींचतान से शीर्ष नेतृत्व भी अछूता नहीं है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर कांग्रेस भवन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह में संगठन की एकता के संदेशों के बीच मंच से ही कांग्रेस की आंतरिक कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। वरिष्ठ नेताओं के बयानों ने साफ कर दिया कि पार्टी के भीतर चल रही खींचतान से शीर्ष नेतृत्व भी अछूता नहीं है।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ें: Crime News: साप्ताहिक बाजार से लापता दो सगी बहनों के शव नदी में मिले, क्षेत्र में मचा हड़कंप

समारोह के दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने मंच से तीखा बयान देते हुए कहा कि कई लोग केवल चुनावी समय में कांग्रेसी बनते हैं और यही लोग पार्टी की हार का कारण बनते हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
इसी क्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने पूर्व जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी पर नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि “सिर्फ अखबार में छपने से कोई नेता नहीं बनता।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी नेतृत्व सब कुछ देख रहा है और सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने मंच से कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की विचारधारा से भटकने वालों पर, चाहे वे कितने भी बड़े नेता क्यों न हों, कार्रवाई तय है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी खुले मंच से गुटबाजी को पार्टी की कमजोरी का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले राज्य, फिर जिला और ब्लॉक स्तर पर बंटती चली गई, जिसका नुकसान चुनावों में उठाना पड़ा। केवल “जिंदाबाद” के नारे लगाने से संगठन मजबूत नहीं होता।

ये भी पढ़ें: Crime News: काम दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नवनियुक्त अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब “आधा पार दुकान, आधा पार मकान” की नीति नहीं चलेगी। जिलाध्यक्षों को संगठन के लिए पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आपसी मतभेदों को मीडिया या मंच के बजाय बंद कमरे में सुलझाया जाए।
कुल मिलाकर, संगठन को मजबूत करने और एकजुटता के संदेशों के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंच से ही पार्टी के भीतर मौजूद गुटबाजी और आंतरिक मतभेदों को स्वीकार कर लिया, जिसने कार्यक्रम की राजनीतिक गरमाहट बढ़ा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india