छत्तीसगढ़
Viral Video:डिस्चार्ज बना विवाद की वजह: सिम्स हॉस्पिटल में मरीज अटेंडर का हंगामा, डॉक्टर-स्टाफ से धक्कामुक्की का वीडियो वायरल
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स एक बार फिर अव्यवस्था और प्रबंधन की खामियों को लेकर चर्चा में है। सिम्स हॉस्पिटल के गायनिक वार्ड में मरीज को डिस्चार्ज करने के दौरान उपजे विवाद ने देखते ही देखते हंगामे का रूप ले लिया। मामले में मरीज के अटेंडर द्वारा डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से धक्कामुक्की किए जाने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BILASPUR NEWS. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स एक बार फिर अव्यवस्था और प्रबंधन की खामियों को लेकर चर्चा में है। सिम्स हॉस्पिटल के गायनिक वार्ड में मरीज को डिस्चार्ज करने के दौरान उपजे विवाद ने देखते ही देखते हंगामे का रूप ले लिया। मामले में मरीज के अटेंडर द्वारा डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से धक्कामुक्की किए जाने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कांग्रेस मंच से उजागर हुई गुटबाजी, अटल श्रीवास्तव के तंज से गरमाया माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिस्चार्ज प्रक्रिया में देरी और स्पष्ट जानकारी न मिलने से मरीज के परिजन नाराज हो गए। आरोप है कि न तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने समय रहते स्थिति स्पष्ट की और न ही स्टाफ द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया, जिससे वार्ड का माहौल तनावपूर्ण होता चला गया।
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ नर्स के बीच समन्वय की कमी भी सामने आई। इसी बीच अटेंडर और अस्पताल कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो बाद में धक्कामुक्की में बदल गई। घटना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में रही, क्योंकि मौजूद सुरक्षा गार्ड स्थिति को संभालने में असफल नजर आए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद सिम्स हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में अस्पताल के भीतर फैली अव्यवस्था और मरीजों के परिजनों में बढ़ती नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Crime News: साप्ताहिक बाजार से लापता दो सगी बहनों के शव नदी में मिले, क्षेत्र में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिम्स हॉस्पिटल में इलाज, व्यवहार और प्रबंधन को लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद हालात में सुधार नहीं होना, अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है। हालांकि, बार-बार सामने आ रही ऐसी घटनाएं प्रदेश की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत बयां करती नजर आ रही हैं।



