रैंप योजना के तहत बिलासपुर में टूरिज्म सेक्टर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
भारत सरकार की रैंप योजना के अंतर्गत सीएसआईडीसी रायपुर के बैनर तले एनआईएमएसएमई हैदराबाद द्वारा टूरिज्म सेक्टर में सेक्टर स्पेसिफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ गुरुवार को सीपत चौक स्थित होटल रीति रिवाज के बैंक्वेट हॉल में किया गया।

बिलासपुर। भारत सरकार की रैंप योजना के अंतर्गत सीएसआईडीसी रायपुर के बैनर तले एनआईएमएसएमई हैदराबाद द्वारा टूरिज्म सेक्टर में सेक्टर स्पेसिफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ गुरुवार को सीपत चौक स्थित होटल रीति रिवाज के बैंक्वेट हॉल में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी हरीश केडिया तथा विशेष अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में पर्यटन उद्योग में व्यवसाय और रोजगार की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने देश-विदेश के पर्यटन से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उद्यमियों को नए अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन गार्गी फाउंडेशन बिलासपुर की निदेशक श्रीमती बिंदु सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 32 उद्यमियों ने पंजीयन कराया। प्रथम दिवस के सत्र में एनआईएमएसएमई के प्रतिनिधि कृतेश हिरवानी ने विभिन्न प्रकार के पर्यटन, इको-टूरिज्म के उभरते ट्रेंड एवं पर्यटन को प्रभावित करने वाले कारकों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही उद्यमियों का उद्यम पंजीयन भी किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवस तक आयोजित किया जा रहा है। आगामी दिवस में उद्योग विभाग द्वारा पर्यटन उद्योग के लिए छत्तीसगढ़ शासन की उद्योग नीति 2024-30 की जानकारी दी जाएगी। वहीं अंतिम दिवस में कोरबा के कोरबियन एडवेंचर क्लब द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
इसके अलावा इसी तरह का एक और प्रशिक्षण कार्यक्रम 30-31 जनवरी एवं 1 फरवरी को पुनः सीपत चौक स्थित होटल रीति रिवाज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े उद्यमी, महिला स्व-सहायता समूह एवं एनजीओ भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 75661 9551 पर संपर्क किया जा सकता है।








