छत्तीसगढ़
Bike Rally: तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरेंगे युवा, 26 जनवरी को निकलेगी बाइक रैली
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बिलासपुर शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का नेतृत्व प्रशांत राठौर एवं प्रियांशु मिश्रा करेंगे। आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को स्मरण करते हुए युवाओं में देशप्रेम, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।

BILASPUR NEWS. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बिलासपुर शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बाइक रैली गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 10 बजे से रिवर व्यू से शुरू होगी। रैली का नेतृत्व प्रशांत राठौर एवं प्रियांशु मिश्रा करेंगे। आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को स्मरण करते हुए युवाओं में देशप्रेम, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।
ये भी पढ़ें: CG High Court: हाईकोर्ट का इंसाफ: चयन समिति की गलती का बोझ कर्मचारियों पर नहीं, SECR के दर्जनों रेलकर्मियों को बड़ी राहत
आयोजकों के अनुसार, रैली में बड़ी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे। इसके माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान देने और वर्तमान पीढ़ी को उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sarguja News: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक करतूत: नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक, विभाग में हड़कंप
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में अनुशासन, सकारात्मक सोच और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी केवल इतिहास नहीं, बल्कि हर नागरिक की वर्तमान जिम्मेदारी है।






