छत्तीसगढ़

Raipur News: 400 करोड़ की लागत से बनेगी ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’, युवाओं, कलाकारों और पर्यटन को मिलेगा नया मंच

छत्तीसगढ़ का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के ग्राम माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी तथा राज्य की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगी।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के ग्राम माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी तथा राज्य की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगी।
वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ परियोजना की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों, कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण से राज्य के हजारों प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा और स्थानीय फिल्म निर्माताओं को एक ही परिसर में आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कला, संस्कृति और कलाकारों को उचित सम्मान मिल रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है, जिससे राज्य में निवेश के नए अवसर सृजित होंगे और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान वैश्विक स्तर पर और सशक्त होगी।

ये भी पढ़ें: CG High Court: हाईकोर्ट का इंसाफ: चयन समिति की गलती का बोझ कर्मचारियों पर नहीं, SECR के दर्जनों रेलकर्मियों को बड़ी राहत

उन्होंने यह भी बताया कि भूमिपूजन के साथ ही फिल्म निर्माण और कन्वेंशन सेंटर से जुड़े चार निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को नई दिशा देंगे। इससे छत्तीसगढ़ की सामाजिक-सांस्कृतिक विषयवस्तु को बड़े पर्दे पर व्यापक पहचान मिलेगी।
परियोजना राज्य के सांस्कृतिक भविष्य की नींव: पर्यटन मंत्री
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि राज्य के सांस्कृतिक, आर्थिक और रचनात्मक भविष्य की मजबूत नींव है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता के कारण फिल्म निर्माताओं के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है। लक्ष्य है कि आगामी दो वर्षों में इन परियोजनाओं को पूर्ण कर राज्य को समर्पित किया जाए।
फिल्म सिटी को मिले चार महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव
भूमिपूजन समारोह के दौरान पर्यटन विभाग को चार प्रमुख निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए— गदर फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया। इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर एवं ट्रेड मार्ट के निर्माण का प्रस्ताव रखा। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के चेयरमैन नीरज खन्ना ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। एटी फिल्म्स हॉलीवुड के आशुतोष वाजपेयी ने हॉलीवुड फिल्मों एवं स्ट्रीमिंग कंटेंट निर्माण का प्रस्ताव सौंपा। 100 एकड़ में विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष सहायता योजना के तहत परियोजना को स्वीकृति दी गई है।
चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़ रुपये
ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पीपीपी मॉडल पर आधारित इन परियोजनाओं में निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली फिल्म सिटी में विभिन्न सेट्स, स्टूडियो, प्रोडक्शन ऑफिस, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट, होटल, मल्टीप्लेक्स और पर्यटकों के लिए आकर्षक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। वहीं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में 1500 सीटों वाला आधुनिक कन्वेंशन हॉल, अतिथि कक्ष, बैंक्वेट, रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ें: Sarguja News: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक करतूत: नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक, विभाग में हड़कंप

फिल्म टूरिज्म और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
छत्तीसगढ़ में पहले ही कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग हो चुकी है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड शो और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से राज्य के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india