छत्तीसगढ़

Viral Video:प्रेम प्रसंग के नाम पर हैवानियत, विधवा महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, मुंह पर पोता गोबर

मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना में, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ बर्बरता की गई। महिला को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके चेहरे पर गोबर भी पोता गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

GAURELA PENDRA MARWAHI NEWS. मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना में, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ बर्बरता की गई। महिला को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके चेहरे पर गोबर भी पोता गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

​जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला के पति की मृत्यु एक साल पहले हो गई थी। इसके बाद उसका गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति, हरि प्रसाद राठौर (35) के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों बीते 29 अक्टूबर 2025 को गांव से भाग गए थे और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रह रहे थे।

​जब दोनों शुक्रवार (23 जनवरी) को वापस गांव लौटे, तो विवाद की स्थिति बन गई। मामला थाने तक पहुंचा, जहां महिला ने हरि प्रसाद के साथ ही रहने की इच्छा जताई। इसके बाद वे गांव वापस आ गए।

ये भी पढ़ें:Bike Rally: तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरेंगे युवा, 26 जनवरी को निकलेगी बाइक रैली

घर में घुसकर किया हमला

​शनिवार सुबह करीब 10 बजे, जब महिला और हरि प्रसाद गांव में एक परिचित के घर रुके हुए थे, तभी हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज और बहन यशोदा सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए। आरोपियों ने “घर उजाड़ने की सजा” देने की बात कहते हुए महिला को घर से घसीटा और उसे पीटना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

​महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई और अर्धनग्न अवस्था में ही उसे गांव के मुख्य मार्ग से काली मंदिर तक घुमाया गया। ​महिला पर जूते-चप्पलों से हमला किया गया और उसके मुंह पर गोबर मल दिया गया। ​आरोपी लगातार चिल्ला रहे थे कि दूसरों का घर बर्बाद करने का अंजाम यही होता है।

ये भी पढ़ें:CG High Court: हाईकोर्ट का इंसाफ: चयन समिति की गलती का बोझ कर्मचारियों पर नहीं, SECR के दर्जनों रेलकर्मियों को बड़ी राहत

ग्रामीणों ने बचाई जान, 3 गिरफ्तार

​जब पीड़िता के परिजनों और कुछ जागरूक ग्रामीणों (अमर सिंह धुर्वे और दशरथ विश्वकर्मा) ने यह मंजर देखा, तो उन्होंने बीच-बचाव कर महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे कपड़े पहनाए और पुलिस को सूचना दी।

​गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरि प्रसाद की पत्नी, भाई और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india