छत्तीसगढ़
Accident News: उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास हिट एंड रन, युवक की मौत
शहर के उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

BILASPUR NEWS. शहर के उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Prayagraj News:शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा: ‘योगी जिंदाबाद’ के नारों के बीच घुसने की कोशिश, बोले- “कितने भी जुल्म कर लो, पीछे नहीं हटूंगा
मृतक की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सागर निवासी अर्जुन सूर्यवंशी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। अर्जुन पेशे से पोताई का कार्य करता था और रोज़ की तरह शनिवार सुबह बाइक से काम के सिलसिले में बिलासपुर आ रहा था। इसी दौरान उस्लापुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए एक अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्जुन सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के समय अर्जुन के पीछे गांव के ही दो युवक आ रहे थे, जिन्होंने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसके बड़े भाई तीजऊ सूर्यवंशी को हादसे की सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Viral Video:प्रेम प्रसंग के नाम पर हैवानियत, विधवा महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, मुंह पर पोता गोबर
सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। अस्पताल से सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।







