Crime News: फेसबुक पर दोस्ती, बिलासपुर में दगा: शादी का झांसा देकर रेलकर्मी ने किया युवती का शोषण
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना उत्तर प्रदेश की एक युवती को भारी पड़ गया। बिलासपुर में कार्यरत रेलवे के एक टेक्नीशियन ने फेसबुक के जरिए युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी और अब उसे पहचानने से भी साफ़ इनकार कर दिया है।

BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना उत्तर प्रदेश की एक युवती को भारी पड़ गया। बिलासपुर में कार्यरत रेलवे के एक टेक्नीशियन ने फेसबुक के जरिए युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी और अब उसे पहचानने से भी साफ़ इनकार कर दिया है।
भर्ती की तैयारी, मिला धोखा
पीड़िता उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है और पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। जनवरी 2024 में उसकी पहचान फेसबुक पर बनारस के ऋषभ कुमार सिंह (34) से हुई। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का भरोसा दिलाया। युवती उसकी बातों में आ गई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
बनारस से बिलासपुर तक दरिंदगी
शिकायत के मुताबिक, ऋषभ ने पहली बार 2024 में युवती को बनारस बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नवंबर 2024 में जब युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी ने शादी का डर दिखाकर उसे गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद आरोपी की नौकरी रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर लग गई और उसकी पोस्टिंग बिलासपुर हो गई। ट्रेनिंग के दौरान भी उसने युवती को बिलासपुर बुलाया और यहाँ शक्ति स्टेशन के पास कमरा लेकर उसका लगातार शोषण करता रहा।
ऑफिस पहुँचते ही बदला रंग
धोखे की इंतहा तब हुई जब जनवरी 2026 में पीड़िता बिना बताए बिलासपुर स्थित आरोपी के दफ्तर पहुँची। वहां ऋषभ ने उसे पहचानने से मना कर दिया और दो टूक कहा कि उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है। आरोपी की इस बेरुखी से टूट चुकी युवती ने अंततः तारबाहर थाने में न्याय की गुहार लगाई।
तारबाहर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी ऋषभ कुमार सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।











