छत्तीसगढ़
Bilaspur News: सेवा, धर्म और संस्कृति से युवाओं को जोड़ने की पहल: दृष्टि यूथ फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास
सेवा भाव, सामाजिक जिम्मेदारी, धर्म और संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से दृष्टि यूथ फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायक पहल की जा रही है। छोटे से प्रयास से शुरू हुई यह मुहिम आज जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बन चुकी है। दृष्टि यूथ फाउंडेशन द्वारा बीते छह महीनों से बिलासपुर रेलवे जंक्शन के बाहर प्रति सप्ताह मंगलवार और शनिवार को नियमित रूप से निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। इस सेवा के तहत हर सप्ताह लगभग 450 से 500 जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन स्वयं फाउंडेशन के युवाओं द्वारा परोसा जाता है।

BILASPUR NEWS. सेवा भाव, सामाजिक जिम्मेदारी, धर्म और संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से दृष्टि यूथ फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायक पहल की जा रही है। छोटे से प्रयास से शुरू हुई यह मुहिम आज जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बन चुकी है।
दृष्टि यूथ फाउंडेशन द्वारा बीते छह महीनों से बिलासपुर रेलवे जंक्शन के बाहर प्रति सप्ताह मंगलवार और शनिवार को नियमित रूप से निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। इस सेवा के तहत हर सप्ताह लगभग 450 से 500 जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन स्वयं फाउंडेशन के युवाओं द्वारा परोसा जाता है।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, केंद्र को ड्राफ्ट दोबारा तैयार करने का निर्देश
नि: शुल्क भोजन में दाल, चावल, सब्ज़ी एवं मिष्ठान शामिल होते हैं, जिसे पूरी स्वच्छता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किया जाता है। फाउंडेशन के सेवक प्रेम, करुणा और सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचकर भोजन वितरण करते हैं।
फाउंडेशन के विपुल अग्रवाल एवं अनुराग तिवारी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देते हुए धर्म, संस्कृति और सामाजिक सेवा से जोड़ना है। वर्तमान समय में युवा वर्ग कई बार भटकाव और गलत गतिविधियों का शिकार हो रहा है, ऐसे में सेवा और समाज हित के कार्यों से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि दृष्टि यूथ फाउंडेशन के युवा अपनी पॉकेट मनी से एकत्रित राशि के माध्यम से सेवा कार्यों की शुरुआत कर समाज सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। फाउंडेशन का मूल मंत्र “वॉयस फॉर वॉइसलेस” है। इसी विचारधारा के तहत संस्था भविष्य में पशु-पक्षी कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी कार्य करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें: CG High Court News:मेडिकल पीजी काउंसलिंग पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: नियम बदले तो पुराना एडमिशन मान्य नहीं
दृष्टि यूथ फाउंडेशन का मानना है कि यदि युवा शक्ति को सेवा, करुणा और मानवता से जोड़ा जाए, तो समाज में एक सकारात्मक और बेहतर वातावरण का निर्माण संभव है।
इस भोजन वितरण सेवा में विपुल अग्रवाल, अनुराग तिवारी, पूरब गुप्ता, शौर्य तिवारी, ईशान अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, आरव राय, निखिल सोनी, विवेक सोनी, अभिषेक अग्रवाल, मानस अरमो एवं आदित्य सक्रिय रूप से सहभागिता निभा रहे हैं।
ये सभी युवा नियमित पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यों में लगन और निष्ठा से जुटे हुए हैं तथा अन्य युवाओं से भी इस सकारात्मक सेवा अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे हैं।







