छत्तीसगढ़

Viral Video: रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी का बर्थडे वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक महिला कैदी के जन्मदिन के अवसर पर उससे मुलाकात करते हुए दिखाई दे रही है और मुलाकाती कक्ष के भीतर ही वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक महिला कैदी के जन्मदिन के अवसर पर उससे मुलाकात करते हुए दिखाई दे रही है और मुलाकाती कक्ष के भीतर ही वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

ये भी पढ़ें: CG High Court: राज्यसभा चुनाव विवाद: सरोज पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट में गवाही का दौर शुरू

जानकारी के अनुसार, उक्त महिला ने पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने प्रेमी के जन्मदिन पर उससे मिलने जेल जा रही है। इसके बाद जेल के भीतर मुलाकात के दौरान कैदी के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिस पर फिल्मी गाना भी लगाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया।
इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद महिला मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे ले जाने में सफल रही। नियमों के अनुसार जेल परिसर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद वीडियो का जेल के अंदर से रिकॉर्ड होना लापरवाही की ओर इशारा करता है।
NDPS मामले में बंद होने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। हालांकि वह किस मामले में जेल में बंद है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। चर्चा है कि वह NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का भव्य शुभारंभ

जांच और कार्रवाई पर नजर
वायरल वीडियो के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में जेल प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है और सुरक्षा में हुई चूक को लेकर किन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाती है। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी या जेल परिसर में नियमों की अनदेखी यूं ही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india