छत्तीसगढ़

Murder News: हिस्ट्रीशीटर की हत्या से दहला बिलासपुर: परिजनों ने घेरा थाना, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को दबोचा

शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरी घाट बैराज के पास शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहाँ एक हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ अमन हुसैन (25) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक पुराने मामले में समझौते के लिए आरोपी पर दबाव बना रहा था, जिससे विवाद बढ़ा और उसकी जान ले ली गई।

BILASPUR NEWS. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरी घाट बैराज के पास शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहाँ एक हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ अमन हुसैन (25) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक पुराने मामले में समझौते के लिए आरोपी पर दबाव बना रहा था, जिससे विवाद बढ़ा और उसकी जान ले ली गई।

​मृतक शानू खान और मुख्य आरोपी विकास तिवारी के बीच पिछले 5 सालों से रंजिश चल रही थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ​साल 2021 शानू ने विकास तिवारी पर जानलेवा हमला किया था। ​साल 2022 सतीश तिवारी नामक युवक की हत्या में भी शानू का नाम सामने आया था। शानू एक सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया था और विकास पर पुराने केस में समझौता करने और एक अन्य युवक का नाम केस से हटवाने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था।

ये भी पढ़ें:BNI Mela Bilaspur: व्यापार को नई उड़ान दे रहा बीएनआई मेला, सुई से लेकर जेसीबी तक एक ही छत के नीचे 

वारदात की रात

​शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे शानू ने समझौते की बात करने के लिए विकास को पचरी घाट बुलाया। वहाँ बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच विकास और उसके साथियों ने चाकू निकालकर शानू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शानू को सिम्स (SIMS) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों का हंगामा और पुलिस की कार्रवाई

​हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोगों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया, जिससे देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही। स्थिति को बिगड़ते देख शहर के अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:CG High Court: राज्यसभा चुनाव विवाद: सरोज पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट में गवाही का दौर शुरू

पुलिस ने अब तक निम्नलिखित कार्रवाई की है

​मुख्य आरोपी विकास तिवारी और उसके साथी शैलेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य के रूप में चश्मा और नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा विकसित ‘हैप्पी स्ट्रीट’ और बैराज के आसपास का इलाका अब नशेबाजों का अड्डा बनता जा रहा है, जिससे ऐसी हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india