छत्तीसगढ़

Murder News: बेड पर पड़े लकवाग्रस्त पति की हत्या: जिस बेटे से मंगवाया कीटनाशक, उसी ने पहुंचाया पुलिस तक

जिले के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशा नगर लाटा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही लाचार और लकवाग्रस्त पति की जहर (कीटनाशक) पिलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला के मासूम बच्चों ने पुलिस के सामने अपनी मां की करतूतों की गवाही दी।

KORBA NEWS. जिले के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशा नगर लाटा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही लाचार और लकवाग्रस्त पति की जहर (कीटनाशक) पिलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला के मासूम बच्चों ने पुलिस के सामने अपनी मां की करतूतों की गवाही दी।

​जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय अरुण सिंह पिछले डेढ़ साल से लकवे (Paralysis) और टीबी की बीमारी से जूझ रहा था। वह पूरी तरह से अपनी पत्नी बंटी देवी (35) पर निर्भर था। 27 जनवरी की सुबह आरोपी पत्नी ने अपने 13 साल के बेटे से फूलों में छिड़काव करने के बहाने कीटनाशक मंगवाया। शाम को उसने बच्चों को कमरे से बाहर निकाला और पानी में कीटनाशक मिलाकर अपने बेबस पति को पिला दिया।

ये भी पढ़ें:Viral Video: रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी का बर्थडे वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बेटी ने खिड़की से देखा खौफनाक मंजर

​जब बंटी देवी अपने पति को जहर पिला रही थी, तब उसकी बेटी ने खिड़की से यह सब देख लिया और तुरंत अपने बड़े भाई को इसकी जानकारी दी। जहर के असर से जब अरुण की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं, तो आरोपी पत्नी उसे अस्पताल ले जाने में टालमटोल करती रही। रात भर तड़पने के बाद, अगले दिन उसे जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 जनवरी की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बच्चों की गवाही ने खोला राज

​पुलिस की पूछताछ में मृत अरुण सिंह के 13 वर्षीय बेटे ने बताया कि उसकी मां अक्सर मोबाइल पर किसी गैर-मर्द से बात करती थी और पिता की सेवा करने के बजाय उनसे पीछा छुड़ाना चाहती थी। पुलिस को शुरुआती जांच में अवैध संबंधों की आशंका है।

ये भी पढ़ें:Murder News: हिस्ट्रीशीटर की हत्या से दहला बिलासपुर: परिजनों ने घेरा थाना, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को दबोचा

आरोपी पत्नी भेजी गई जेल

​सिविल लाइन पुलिस ने बच्चों के बयान के आधार पर जब बंटी देवी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india