छत्तीसगढ़

Crime News. आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में मिला CCTV कैमरा, मचा हड़कंप

CRIME IN BILASPUR. अपराध करने वाले शातिर अपराधी स्कूलों में बच्चों को नहीं छोड़ रहे हैं। मासूम बच्चों के बाथरूम में भी सीसीटीवी कैमरा लगा कर अनैतिक कृत्य करते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के लिंगियाडीह स्थिति स्वामी आत्मानंद स्कूल में सामने आया है। जहां पर बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा पाया गया। सीसीटीवी कैमरा लगे मिलने से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ेंःGST Raid News: GST टीम ने मारा तंबाकू कारोबारी के घर छापा, सेंट्रल जीएसटी टीम को मिली थी शिकायत

बता दें, लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाथरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल भी हो रहा है। इस मामले से तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो में बॉयज टायलेट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ साफ दिख रहा है।

ये भी पढ़ेंःBudget News 2025: CMसाय ने केन्द्र सरकार के बजट को बताया ऐतिहासिक

इस मामले में जब स्कूल में प्रबंधन से बात की गई तो बाथरूम में तोड़-फोड़ न हो इसकी निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाने की बात कह रहे हैं। जबकि नियम के मुताबिक डमी कैमरा भी लगाना नियम के खिलाफ है। कैमरे से प्राचार्य के कक्ष से नजर रखी जा रही थी।

ये भी पढ़ेंःCrime News: 52 परियों के साथ 11 को पुलिस ने धरदबोचा, रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने शुरू किया जांच
स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरा लगाना तो आम बात है। लेकिन स्कूल के बाथरूम में कैमरा लगाना नियम के विरूद्ध माना गया है। नियम को ताक में रखकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम लिंगियाडीह में कैमरा बॉयज टायलेट में लगा हुआ पाया गया। ऐसे में इस बात का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india