छत्तीसगढ़

Balrampur News:काम करने के लिए कहना पड़ा भारी! कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम पंचायत रेहड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी लाश के पास ही बैठा रहा, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

BALRAMPUR NEWS. जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम पंचायत रेहड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी लाश के पास ही बैठा रहा, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पुत्र राकेश कुमार का अपने पिता परमेश्वर से आए दिन विवाद होता था। पिता अक्सर उसे काम करने की सलाह देते थे, जो उसे नागवार गुजरती थी। इसी बात से नाराज़ होकर राकेश ने गुस्से में आकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बांध में नहाने गया छात्र डूबा, 3 घंटे बाद निकला शव

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के करासी गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बांध में नहाने गए एक कक्षा 12वीं के छात्र समीर नगेसिया की डूबने से मौत हो गई।

समीर अपने दोस्तों के साथ बांध में नहा रहा था, तभी वह गहरे पानी में चला गया। डर के मारे उसके साथी वहां से भाग गए और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और अंतिम संस्कार के लिए राहत राशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india