Raipur News: शराब घोटाले की जांच में बड़ा एक्शन: रायपुर में करन ट्रैवल्स पर ACB–EOW की दबिश
राजधानी रायपुर में बुधवार शाम ACB–EOW की टीम ने करन ट्रैवल्स के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। गंज स्थित पिथालिया कॉम्प्लेक्स में मौजूद ऑफिस में पहुंचकर टीम ने कई घंटे तक जांच की और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में बुधवार शाम ACB–EOW की टीम ने करन ट्रैवल्स के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। गंज स्थित पिथालिया कॉम्प्लेक्स में मौजूद ऑफिस में पहुंचकर टीम ने कई घंटे तक जांच की और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए।
सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले की जांच के दौरान पूर्ववर्ती सरकार के समय कई राजनेता, अधिकारी और संवैधानिक पदों पर रहे लोगों की विदेश यात्राओं के अलावा कश्मीर, तिरूपति और उदयपुर की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई थी।
बताया जा रहा है कि इन यात्राओं के एयर टिकट और होटल बुकिंग करन ट्रैवल्स के जरिए कराई गई थीं। इन बुकिंग्स का भुगतान कथित तौर पर शराब घोटाले से आए पैसों से नगद में किए जाने के सुराग मिले थे।
इसी कड़ी में आज की कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। EOW की टीम को करन ट्रैवल्स के दफ्तर से नेताओं और अन्य व्यक्तियों की यात्रा संबंधी फाइलों सहित कई अहम दस्तावेज मिले हैं। अधिकारी ट्रैवल्स संचालक जयंती भाई और उनके बेटे करण से इन दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ कर रहे हैं। टीम आगे भी कई लिंक खंगालने में जुटी है।






