छत्तीसगढ़

Bilaspur News: फर्जी खसरा बदलकर कर दी ठगी, 26 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी

जमीन ठगी के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार मिश्रा (59 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

BILASPUR NEWS. जमीन ठगी के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार मिश्रा (59 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: Dehradun cloudburst News: सड़कें टूटीं, सहस्त्रधारा और टपकेश्वर मंदिर में तबाही: देहरादून में बादल फटने से मचा हाहाकार; देखिए Video

पुलिस के अनुसार, वर्ष 1999 में आवेदक अरुण कुमार दुबे ने मोपका स्थित खसरा नंबर 404 की 3000 वर्गफुट जमीन खरीदी थी। उस समय भूमि स्वामी रामफल कैवर्त की ओर से मुख्तियार आम बने सुरेश मिश्रा ने विधिवत रजिस्ट्री कर नामांतरण और डायवर्सन की प्रक्रिया पूरी कर दी थी। जमीन का कब्जा भी आवेदक को सौंप दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Cg News: बलरामपुर SDOP पर रेप का इल्जाम; अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

बाद में जब उक्त भूमि आवेदक ने सावित्री देवी राठौर को बेची और नामांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई, तब सुरेश मिश्रा और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवाई। आरोप है कि विक्रय विलेख की दूसरी प्रति में खसरा नंबर बदलकर 429/2 दर्ज किया गया और इस आधार पर राजस्व अभिलेखों में हेरफेर की गई। नतीजतन, आवेदक के नाम से दर्ज भूमि को हटाकर उसका अधिकार समाप्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Janjgir News: जहरीली शराब का कहर: करही गांव में दो युवकों की मौत, इलाके में बढ़ा आक्रोश; अब तक 14 की जान गई

जांच में यह मामला जमीन ठगी और कूटरचना का पाया गया। इस मामले में पहले ही महेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार दुबे और बनमाली मंडल को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी सुरेश मिश्रा लंबे समय से फरार था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *