छत्तीसगढ़

Raipur News:कुत्तों के बाद अब सांप-बिच्छू भगाएंगे टीचर्स: DPI का नया फरमान, शिक्षकों में भारी नाराज़गी—‘हमारी जान कौन बचाएगा?

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने एक नया निर्देश जारी करते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर नई जिम्मेदारी डाल दी है। अब शिक्षकों को स्कूल परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों के साथ-साथ सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं की निगरानी भी करनी होगी। आदेश के मुताबिक टीचर्स को इन जीवों को स्कूल में प्रवेश करने से रोकना होगा।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने एक नया निर्देश जारी करते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर नई जिम्मेदारी डाल दी है। अब शिक्षकों को स्कूल परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों के साथ-साथ सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं की निगरानी भी करनी होगी। आदेश के मुताबिक टीचर्स को इन जीवों को स्कूल में प्रवेश करने से रोकना होगा।

यह निर्देश प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को भेजा गया है। DPI ने आदेश की वजह सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा निर्देश बताए हैं, लेकिन शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने इसे “बेतुका” करार दिया है।

टीचर्स में रोष: ‘सांप-बिच्छू से शिक्षक भी खतरे में पड़ेंगे’

प्राचार्य और हेडमास्टरों ने आदेश पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि सीखाने के बजाय अब शिक्षक सुरक्षा गार्ड का काम करेंगे? अगर सांप-बिच्छू काट लें तो शिक्षक को कौन बचाएगा?”

टीचर्स एसोसिएशन ने भी कहा कि यह काम जोखिम भरा है और इससे शिक्षकों की जान को खतरा हो सकता है। उनका कहना है कि सरकार को शिक्षकों से ऐसे कार्य नहीं करवाने चाहिए जिनमें उनका जीवन जोखिम में पड़े।

जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता जा रहा है

शिक्षकों ने बताया कि नई जिम्मेदारियों की सूची लंबी होती जा रही है —

  • स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा,
  • बच्चे नदी या तालाब में न जाएं इसकी निगरानी,
  • किसी भी दुर्घटना पर सीधे शिक्षक की जिम्मेदारी तय करना,
  • मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्रवाई,
  • बच्चों के आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, SIR और स्मार्ट कार्ड बनवाने तक का जिम्मा,
  • स्कूल खुलते ही घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूकता अभियान…

इन सभी कार्यों को लेकर शिक्षक पहले ही बोझ में दबे हुए हैं। ऐसे में अब कुत्ते, सांप और बिच्छू भगाने जैसे नए काम से शिक्षकों में भारी असंतोष है।

शिक्षक बोले—गरिमा का ध्यान रखे सरकार

कई शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि सरकारी आदेशों में शिक्षक की गरिमा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि स्कूलों में Boundary Wall, सफाई, सुरक्षा गार्ड और नगर निगम की भूमिका मजबूत की जानी चाहिए — न कि हर जिम्मेदारी टीचर्स के सिर पर डाली जाए।

सरकार की दलील—SC के निर्देश पर कार्रवाई

वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा गाइडलाइन को ध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india