छत्तीसगढ़
Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह 2025: अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल में 150 प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों से बांधा समां
अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत रविवार को होटल लोटस में अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल का भव्य आयोजन हुआ। इसमें समाज के 150 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने नए-पुराने और देशभक्ति गीतों से महफिल सजाई। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गीत-संगीत की धुन पर समाजजन जमकर झूमे।

BILASPUR NEWS. अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत रविवार को होटल लोटस में अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल का भव्य आयोजन हुआ। इसमें समाज के 150 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने नए-पुराने और देशभक्ति गीतों से महफिल सजाई। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गीत-संगीत की धुन पर समाजजन जमकर झूमे।
ये भी पढ़ें: Marwahi News: झुंड से बिछड़ा दंतैल हाथी बना आतंक, कई घर तोड़े…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने अग्रवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा – “भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे। अग्रसेन जयंती समाज के लिए आस्था और उत्सव का प्रतीक है। मैं अपने परिवार के बीच आया हूं और इस आत्मीय रिश्ते को निभाना मेरे लिए सौभाग्य है।” उन्होंने समारोह की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: Sarguja News: डीएवी पब्लिक स्कूल प्रतापपुर में छात्रा से दुर्व्यवहार; 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। अंताक्षरी में 49 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया और 150 प्रतिभागियों ने अपनी गायकी से समां बांधा।
ये भी पढ़ें: Durg News: बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर ठगी, महिला बनी नकली नर्स – 1.20 लाख हड़पे, चेक बाउंस के बाद पहुंची जेल
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किशन बुधिया, मुकेश अग्रवाल, दिलीप पालीवाल, कपिल जाजोदिया, किसलय जाजोदिया, अर्जुन अग्रवाल, गिरीश पालीवाल सहित समाज के वरिष्ठजन एवं सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व श्रीफल-शाल से किया गया। कार्यक्रम में ओंम मोदी ,अजय जाजोदिया, रामेश्वर अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, राजकुमार केडिया, उमेश मुरारका, बिहार जलान, मोनिल निशानियां, कपिल जाजोदिया, अंशुमन जाजोदिया, चंचल अग्रवाल, प्रत्युष गर्ग, स्वप्निल मोदी, अन्नय बजाज, सौरभ अग्रवाल, मयंक निशानियां, अमेश बुधिया, अनुराग लोहिया, विनीत मित्तल, विवेक मित्तल, अमित रामपुरिया आदि मौजूद थे।