छत्तीसगढ़

Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह : बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं ने दिया संस्कृति व पर्यावरण बचाने का संदेश

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत मंगलवार को अग्रवाल समाज की महिलाओं ने जूनियर लाइन स्थित अग्रसेन भवन में भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ 100 से अधिक वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने के साथ उन्हें हौजी और लकी गेम भी खिलाए गए।

BILASPUR NEWS. अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत मंगलवार को अग्रवाल समाज की महिलाओं ने जूनियर लाइन स्थित अग्रसेन भवन में भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ 100 से अधिक वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने के साथ उन्हें हौजी और लकी गेम भी खिलाए गए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:टीकाकरण के बाद दो वर्षीय मासूम की मौत परिजनों ने किया हंगामा

इस अवसर पर अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने कहा – “बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष हैं, स्नेह की छांव और अनुभव का खजाना हैं। गूगल हर जानकारी नहीं दे सकता, इसलिए बुजुर्गों के पास बैठकर उनके अनुभवों को जानना चाहिए।”
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं ने सामाजिक संदेश दिए। रुचिका अग्रवाल ने विकसित भारत का संदेश देते हुए परंपरा व आधुनिक टेक्नोलॉजी दोनों को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर महिला थाने में दिल दहला देने वाली घटना: लव मैरिज के बाद पति की प्रताड़ना, महिला ने लगाई खुद को आग

स्तुति अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वेशभूषा के माध्यम से वनों की कटाई रोकने का संदेश दिया। पायल लाठ ने शकुनी मामा का रूप धारण कर बताया कि आज भी समाज में नफरत व ईर्ष्या फैलाने वाले “शकुनि” मौजूद हैं, जिन्हें पहचानकर रोकना जरूरी है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि अमर अग्रवाल, विद्या केडिया, सीता सोथलिया, कविता जाजोदिया, चित्रा जाजोदिया, रंजू सराफ, अमिता खेड़िया, कविता बुधिया, अनुराधा बजाज, उमा छापरिया, मधु अग्रवाल, मीनाक्षी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं सक्रिय रहीं।
समिति की सचिव वंदना जाजोदिया ने भी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विनीता केजरीवाल, मधु बगड़िया, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल, प्रीति बुधिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
एक दूजे के लिए : नवयुवक समिति का आयोजन
इसी कड़ी में 11 सितंबर को होटल लोटस में अग्रवाल नवयुवक समिति ने एक दूजे के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं। इसके साथ ही लूडो, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग की महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: Raipur News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी, नहीं तो सड़क पर नहीं दौड़ पाएंगी गाड़ियां

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने महिला समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं नवयुवक मंडली के पदाधिकारी और युवा सदस्य – सुनील सौंथलिया, ओम मोदी, अनिल अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, सौरभ अग्रवाल, महेश गुप्ता, अन्नय बजाज, कपिल जाजोदिया, मोनिल निशानियां – ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india