Bilaspur News: महाराजा अग्रसेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का अग्रवाल समाज — उग्र आंदोलन की चेतावनी
भगवान श्रीराम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया है। बुधवार को अग्रवाल सभा बिलासपुर ने विरोध रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

BILASPUR NEWS. भगवान श्रीराम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया है। बुधवार को अग्रवाल सभा बिलासपुर ने विरोध रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी, सिंधी समाज के आराध्य देवता, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी जैसे महापुरुषों के प्रति अमर्यादित और भड़काऊ टिप्पणियां की गई हैं। इससे समाज में भारी रोष है और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
अग्रवाल सभा के सचिव सुनील संथालिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार ने स्वयं महाराजा अग्रसेन जी पर डाक टिकट जारी किया है तथा बिलासपुर में अग्रसेन चौक और सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति द्वारा महापुरुषों का अपमान असहनीय है।
मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि आरोपी पूर्व में भी सामाजिक भावनाएं भड़काने वाले बयान देता रहा है। शासन और प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे तत्वों के खिलाफ जन भावना भड़काने की धाराओं में तत्काल कार्रवाई करे और गिरफ्तार करे, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की घृणास्पद बयानबाजी न कर सके।
समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो अग्रवाल समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शिवकुमार अग्रवाल, सुनील संथालिया, उमेश मुरारका, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, विनीत मित्तल, कपिल जाजोदिया, आनंद खेमका, राजू केडिया, पवन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।





