Raipur News:ट्रिपल आईटी में एआई से 36 छात्राओं की तस्वीरों से अश्लील छेड़छाड़
नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में एआई तकनीक का दुरुपयोग कर 36 छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी छात्र ने संस्थान की छात्राओं की तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से अश्लील रूप में बदल दिया था।

RAIPUR NEWS. नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में एआई तकनीक का दुरुपयोग कर 36 छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी छात्र ने संस्थान की छात्राओं की तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से अश्लील रूप में बदल दिया था। मामले के सामने आने के बाद संस्थान प्रबंधन ने तत्काल आरोपी छात्र का मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रिपल आईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के एक छात्र के लैपटॉप से करीब 1000 फोटो और वीडियो बरामद किए गए हैं। इनमें से कई छात्राओं की व्यक्तिगत तस्वीरें थीं, जिन्हें एआई से एडिट कर अश्लील बनाया गया था। ये तस्वीरें संस्थान की करीब 36 छात्राओं की बताई जा रही हैं।
छात्राओं ने रविवार शाम प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया और उसके परिजनों को बुलाया। प्रबंधन ने तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए तीन महिला प्रोफेसरों की कमेटी गठित की है, जो पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।
हालांकि, छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन तब प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। छात्राओं को आशंका है कि आरोपी ने ये फर्जी फोटो या वीडियो किसी के साथ साझा किए होंगे या सोशल मीडिया पर अपलोड किए होंगे।
इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद राखी थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी ने संस्थान पहुंचकर कुलपति ओ.पी. व्यास से करीब एक घंटे तक बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी छात्रा या संस्थान की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।