छत्तीसगढ़

Ambikapur News: अंबिकापुर में कथित लव जिहाद का मामला, युवक पर पहचान छुपाकर धोखाधड़ी का आरोप

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती ने सोशल मीडिया के ज़रिए धोखाधड़ी कर प्रेम संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद महफूज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

AMBIKAPUR NEWS. शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती ने सोशल मीडिया के ज़रिए धोखाधड़ी कर प्रेम संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद महफूज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Murder News: पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, सोते समय कुल्हाड़ी से की थी निर्मम हत्या

पीड़िता के अनुसार, उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक युवक से हुई थी, जिसने स्वयं को हिंदू बताते हुए स्वराज पैकरा कंवर नाम की फर्जी पहचान बनाई थी। आरोपी ने इसी नाम से फर्जी फेसबुक आईडी के साथ-साथ आधार कार्ड भी तैयार कराया और इसी झूठी पहचान के सहारे युवती को प्रेम जाल में फंसाया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे बनाया विश्वास
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बिहार के पटना का निवासी है। शिकायत मिलने के बाद पीड़िता ने हिंदू संगठनों की उपस्थिति में गांधीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
अन्य युवतियों से भी धोखाधड़ी के आरोप
पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पर दो अन्य हिंदू युवतियों से भी इसी तरह पहचान और धर्म छुपाकर धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। आरोप है कि आरोपी ने दस्तावेजों में जाति व धर्म संबंधी जानकारी बदलकर युवतियों को भ्रमित किया।

ये भी पढ़ें: Bike Rally: तिरंगे की शान में गूंजी सड़कों पर बाइक रैली, युवाओं ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

जांच जारी, धाराएं होंगी तय
गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स, फर्जी दस्तावेजों और मोबाइल डेटा की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क या संबंध बनाते समय पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india