
कपूर और नींबू के छिलके उबालने के फायदे (Benefits of Boiling Camphor and Lemon Peel)
What happens if you boil lemon and camphor
हर गृहिणी के लिए यह जरूरी है कि वह रसोई में कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे (Kitchen Hacks) जरूर अपनाए, जिससे मेहनत कम लगे और सफाई से लेकर बदबू तक की समस्या झटपट दूर हो जाए। आपके किचन में रोज काम आने वाली चीजें भी कई छुपे हुए फायदे देती हैं, जिनका सही तरीका पता हो तो बड़ी परेशानी आसान हो जाती है। आज हम बात कर रहे हैं कपूर और नींबू के छिलकों को पानी में उबालने से मिलने वाले कमाल के फायदों की। आइए जानते हैं विस्तार से –
कीड़े-मकौड़े हटाने का घरेलू तरीका (Natural Insect Repellent)
Keep Insects Away Using Camphor and Lemon
बरसात के मौसम में या खाने-पीने की चीजें खुली रह जाने पर अक्सर किचन में मक्खी, मच्छर, चींटियां आ जाती हैं। इन्हें भगाने के लिए आप एक आसान घोल बना सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें, उसमें नींबू के छिलके और कपूर की टिकियां डालकर उबालें। अब पानी को ठंडा कर छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल को किचन स्लैब, कैबिनेट्स और कोनों में छिड़क दें। इसकी तेज खुशबू से कीड़े-मकौड़े पास भी नहीं आएंगे।
सीलन की बदबू खत्म करें (Remove Damp Smell Naturally)
Get Rid of Damp Odor
अक्सर बारिश के दिनों में अलमारियों और किचन कैबिनेट्स में नमी की वजह से अजीब सी गंध आने लगती है। कपूर और नींबू के उबले हुए पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरें और उन जगहों पर छिड़क दें जहां सीलन की स्मेल आती है। इसकी खुशबू न सिर्फ बदबू दूर करेगी बल्कि आपके किचन को फ्रेश भी रखेगी। यह एक प्राकृतिक एयर फ्रेशनर की तरह काम करता है।
किचन सिंक की गंदगी साफ करें (Clean Kitchen Sink Grease)
Clean Kitchen Sink Easily
किचन सिंक में जमा चिकनाई और मैल को साफ करने के लिए यह नुस्खा बहुत काम आता है। उबले हुए कपूर और नींबू के पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड और बेकिंग सोडा मिला दें। अब लोहे के स्क्रबर को इस घोल में डुबोकर सिंक को अच्छी तरह रगड़ें। सिंक पहले जैसा चमकदार हो जाएगा।
सिंक पाइप से बदबू हटाएं (Remove Sink Pipe Smell)
Deodorize Sink Pipe with Camphor and Lemon
किचन सिंक के पाइप से आने वाली बदबू को भी आप इस घरेलू नुस्खे से दूर कर सकते हैं। रात में सोने से पहले कपूर और नींबू के उबले गर्म पानी को सिंक पाइप में डाल दें। इससे पाइप में जमा कचरा भी साफ होगा और बदबू भी गायब हो जाएगी।
क्यों जरूरी हैं ये किचन हैक्स? (Why These Kitchen Hacks are Useful)
Why Every Housewife Should Know These Kitchen Tips
नींबू और कपूर से बने यह छोटे-छोटे उपाय हर हाउसवाइफ के बहुत काम आ सकते हैं। ये नेचुरल भी हैं और केमिकल फ्री भी। इससे घर में ना तो कोई नुकसान होगा और ना ही ज्यादा खर्चा आएगा। तो देर किस बात की, आज से ही इन आसान तरीकों को आजमाएं और अपनी किचन को कीड़े-मकौड़ों से लेकर बदबू तक हर समस्या से मुक्त रखें।