छत्तीसगढ़
Bilaspur News: गणतंत्र दिवस पर आनंद निकेतन में दिखा देशभक्ति का रंग
वेयर हाउस रोड स्थित आनंद निकेतन संस्था द्वारा संचालित श्रवण-बाधित विद्यालय एवं छात्रावास में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।

BILASPUR NEWS. वेयर हाउस रोड स्थित आनंद निकेतन संस्था द्वारा संचालित श्रवण-बाधित विद्यालय एवं छात्रावास में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अचानकमार टाइगर रिजर्व में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: दो घायल बाघों की तलाश में मिला तीसरे का सड़ा हुआ शव
कार्यक्रम में संस्था की सचिव डॉ. सत्यभामा अवस्थी, विद्यालय की प्राचार्या शोभाना शुक्ला एवं प्रगति अग्रवाल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संस्था की सचिव एवं प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को देश के संविधान, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: CG High Court:आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का ‘ब्रेक’: धांधली के आरोपों के बाद नियुक्तियों पर रोक, 23 फरवरी तक लटकी तलवार
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं। आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और मन में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया।







