Apple Foldable iPhone 2026 Launch: अगले साल सितंबर में आ सकता है Apple का पहला मुड़ने वाला iPhone, जानिए क़ीमत।

Apple Foldable iPhone 2026 Launch: टेक्नोलॉजी जगत में बड़ी हलचल मचाने की तैयारी में Apple अब 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोल्डेबल डिवाइस को iPhone Fold नाम दिया जा सकता है और इसकी संभावित कीमत 1,999 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.74 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस बुक-स्टाइल डिजाइन में पेश किया जाएगा जिसमें 7.8 इंच की फोल्डिंग इंटरनल डिस्प्ले और 5.5 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
JPMorgan रिपोर्ट का खुलासा – Foldable iPhone सितंबर 2026 में हो सकता है लॉन्च
Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर JPMorgan की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसे CNBC द्वारा एक्सेस किया गया है। इस रिपोर्ट को JPMorgan के एनालिस्ट Samik Chatterjee ने तैयार किया है जिसमें उन्होंने Apple के भविष्य के फोल्डेबल iPhone की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशंस पर अपनी राय दी है। रिपोर्ट के मुताबिक Apple का पहला फोल्डेबल iPhone सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकता है और इसे iPhone 18 लाइनअप का हिस्सा बनाया जा सकता है। पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यह फोल्डेबल डिवाइस iPhone 17 सीरीज के बाद 2026 की दूसरी छमाही में आ सकता है।
Fold Design and Display Details – Galaxy Z Fold जैसा होगा Apple iPhone Fold
Apple का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन संभवतः Samsung Galaxy Z Fold सीरीज जैसी बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 7.8 इंच की बड़ी फ्लेक्सिबल इनर डिस्प्ले दी जा सकती है, जो बिना क्रीज़ के हो सकती है। वहीं, 5.5 इंच की आउटर डिस्प्ले या कवर स्क्रीन भी दी जाएगी जो फोल्ड अवस्था में इस्तेमाल की जा सकेगी। यह डिवाइस प्रीमियम फोल्डेबल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाया जा सकता है और इसकी सीमित यूनिट्स में उपलब्धता संभव है।
Apple Foldable iPhone Price – 1.74 लाख रुपये तक हो सकती है शुरुआती कीमत
JPMorgan के अनुसार, इस फोल्डेबल iPhone की शुरुआती कीमत लगभग 1,999 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,74,000 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह नया फोल्डेबल डिवाइस Apple के लिए लगभग 65 बिलियन डॉलर की राजस्व संभावना तैयार कर सकता है। एनालिस्ट Chatterjee के मुताबिक, Apple का यह फोल्डेबल फोन फिस्कल ईयर 2027 में ‘low-teens million units’ में बिक सकता है और 2029 तक इसकी बिक्री 40 मिलियन यूनिट्स के आसपास पहुंच सकती है।
iPhone Fold Specification Leak – हो सकता है डुअल कैमरा और अल्ट्रा थिन डिजाइन
पहले आई कुछ लीक्स के अनुसार iPhone Fold के बेस वेरिएंट की कीमत 2,300 डॉलर यानी लगभग 1.99 लाख रुपये तक बताई गई थी। डिजाइन की बात करें तो यह फोल्ड अवस्था में 9.2mm और अनफोल्ड अवस्था में 4.6mm पतला हो सकता है। इसमें एल्युमीनियम एलॉय से बना मिडल फ्रेम हो सकता है, जो इसे मजबूत बनाएगा। कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस डिवाइस को लेकर Apple फिलहाल ज्यादा डिटेल्स साझा नहीं कर रहा लेकिन टेक्नोलॉजी जगत में इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।
Apple Supply Chain – Amphenol और Corning को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
Chatterjee की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोल्डेबल iPhone के लिए Apple की सप्लाई चेन में Amphenol और Corning जैसी कंपनियों को फायदा मिल सकता है। Amphenol इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर्स बनाती है और Corning ग्लास मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है। ये कंपनियां फोल्डेबल फोन के हाई-कंटेंट निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगी और Apple के इस उत्पाद से उन्हें वॉल्यूम नहीं बल्कि प्रीमियम कंपोनेंट्स की मांग के जरिए फायदा मिल सकता है।
लिमिटेड यूनिट्स में हो सकता है लॉन्च, फोल्डेबल फोन सेगमेंट में Apple की पहली एंट्री
Apple का iPhone Fold सीमित संख्या में लॉन्च किया जा सकता है ताकि कंपनी शुरुआती स्तर पर फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। इस फोन के जरिए Apple न केवल Samsung जैसे मौजूदा फोल्डेबल लीडर्स को टक्कर देगा, बल्कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन में भी अपनी खास पहचान बनाने का प्रयास करेगा।