छत्तीसगढ़
Raipur News: न्यूड पार्टी पर स्वास्थ्य मंत्री की चिंता, कहा – हमारी संस्कृति के खिलाफ आयोजन
राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। पोस्टर में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में विरोध शुरू हो गया।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। पोस्टर में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में विरोध शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर की सीधी भर्ती रद्द, अब केवल प्रमोशन से होंगी नियुक्तियाँ
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा – “दुख की बात है कि युवा पीढ़ी इस तरह के आयोजनों की ओर आकर्षित हो रही है। हमारा देश आध्यात्मिक परंपराओं वाला देश है। यहां गंगा नदी है, गौ को माता कहा जाता है। इस तरह का आयोजन होना तो दूर, इसका विचार भी गलत है। हमें आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
कांग्रेस की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति करने की आदत है। “बेहतर होगा कि कांग्रेस भी युवाओं से संवाद कर उन्हें सही दिशा दिखाए। इस तरह के संवेदनशील मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 14 को
इस बीच पुलिस भी हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को वायरल हुए पोस्टर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दो युवकों को हिरासत में लिया गया। इनमें से एक युवक अजय खुद एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और आयोजकों से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि पार्टी का पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट @sinful_writer1 से पोस्ट किया गया था। इस पोस्टर में साफ लिखा गया था कि पार्टी में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आना होगा। इसके बाद से ही शहर में विरोध के स्वर और तेज हो गए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: नवरात्र पर बिलासपुर जोन को मिलेगी बड़ी राहत, दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी – समय सारणी में भी बदलाव
शहर के सामाजिक संगठनों और कई धार्मिक नेताओं ने भी इस आयोजन का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है और ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।