छत्तीसगढ़

Bilaspur News: ग्राम कुली में सचिव और सरपंच पर हमला: दो आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

ग्राम कुली में सरपंच और सचिव पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें 14 वर्षों तक की सजा का प्रावधान है।

BILASPUR NEWS. ग्राम कुली में सरपंच और सचिव पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें 14 वर्षों तक की सजा का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: High Court Bilaspur: बच्चों की सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

 

ग्राम कुली में 13 जुलाई 2025 को तालाब मछली पालन ठेका वितरण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान सरदार सिंह सभा में पहुंचा और सरपंच बलराम प्रसाद वस्त्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस घटना की रिपोर्ट सरपंच ने सीपत थाना में दर्ज कराई, जिस पर धारा 296, 351(2) BNS के तहत प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध किया गया।
Aaj ka rashifal
इसी रंजिश के चलते रात में सरदार सिंह और चंद्रमणि ठाकुर सरपंच के घर पहुंचे, घर की कुंडी तोड़कर भीतर घुस गए। सरपंच घर पर मौजूद नहीं था, तो दोनों ने बाहर आकर सचिव पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में मामूली विवाद बना खौफनाक वारदात, नाबालिग की चाकू मारकर हत्या – गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में लगाई आग

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चंद्रमणि उर्फ मोना ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरे आरोपी सरदार सिंह को आज शाम गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: लुतरा शरीफ दरगाह का होगा कायाकल्प, नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर होगा भव्य विकास – वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज का बड़ा ऐलान

 

गिरफ्तार आरोपी—
1. चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना (21 वर्ष), पिता युवराज सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम कुली, थाना सीपत
2. सरदार सिंह (28 वर्ष), पिता संतोष सिंह, निवासी ग्राम कुली, थाना सीपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india