छत्तीसगढ़

Balrampur News: जंगल में चाची-भतीजी से गैंगरेप, धमकी से डरी महिला ने उसी रात फांसी लगाई

सनावल थाना क्षेत्र में झारखंड के तीन युवकों द्वारा चाची और उसकी नाबालिग भतीजी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दी गई जान से मारने की धमकी से घबराकर महिला ने उसी रात फांसी लगा ली। मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर पुलिस प्रशासन ने ASI को निलंबित और TI को लाइन अटैच कर दिया है।

BALRAMPUR NEWS. सनावल थाना क्षेत्र में झारखंड के तीन युवकों द्वारा चाची और उसकी नाबालिग भतीजी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दी गई जान से मारने की धमकी से घबराकर महिला ने उसी रात फांसी लगा ली। मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर पुलिस प्रशासन ने ASI को निलंबित और TI को लाइन अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:झूठी पहचान कर रचाई शादी, हाईकोर्ट ने दिया तलाक का रास्ता

7 सितंबर को 25 वर्षीय महिला अपनी 14 वर्षीय भतीजी के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। इसी दौरान झारखंड निवासी तीन युवक—सैयद अली, फैयाज अंसारी और सोनू अंसारी—ने दोनों से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी घटना के बाद धमकी देकर फरार हो गए। डर के सदमे में महिला ने रात में घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।

अगले दिन महिला का शव बरामद हुआ और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। महिला का पति उस समय मध्यप्रदेश में मजदूरी कर रहा था। परिजन और नाबालिग से मिली जानकारी के बावजूद सनावल पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। परिजनों ने SDOP और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, तब मामले की जांच आगे बढ़ी।

ये भी पढ़ें:Raipur News:पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 25% खर्च में छत्तीसगढ़ घूमने का मौका, CM जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से शुरू हो रहे खास टूर पैकेज

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ASI रोशन लडकु को निलंबित और थाना प्रभारी गजपति मिंझ को लाइन अटैच किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला 3 दिसंबर को दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india