छत्तीसगढ़
शैक्षणिक उत्कृष्टता: बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्र आदित ढांडा ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
एन.टी.पी.सी., सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के कक्षा दूसरी के मेधावी छात्र आदित ढांडा प्रतिष्ठित NSTSE (2025-26) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 7वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

SEEPAT NEWS. एन.टी.पी.सी., सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के कक्षा दूसरी के मेधावी छात्र आदित ढांडा प्रतिष्ठित NSTSE (2025-26) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 7वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य शलभ निगम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आदित की मेहनत, लगन और एकाग्रता की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का परिणाम बताया।
प्राचार्य शलभ निगम ने आदित को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं और उन्हें भविष्य में बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उत्साहित करती हैं। इस गौरवपूर्ण क्षण को और यादगार बनाने के लिए विद्यालय ने एक विशेष डिजिटल बैज भी साझा किया है, जिसे सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से प्रदर्शित कर छात्र के उत्साहऔरआत्मविश्वास को बढ़ाया जा रहा है।
विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता में अभिभावकों के निरंतर सहयोग को भी महत्वपूर्ण माना है। इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल उत्पन्न कर दिया है। प्राचार्य और समस्त शिक्षक-कर्मचारी वर्ग ने आदित धांडा को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।






