भारत

Bangladesh plane crash: बांग्लादेश में वायुसेना का विमान स्कूल पर गिरा, पायलट समेत 19 की मौत, 164 घायल, हादसे के वक्त चल रही थी क्लास

Bangladesh plan crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब वायुसेना का F-7 BGI ट्रेनर फाइटर जेट अचानक नियंत्रण खोकर माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर क्रैश हो गया।

Bangladesh plane crash, वायुसेना का फाइटर जेट स्कूल पर गिरा – Pilot और Civilians की जान गई: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब वायुसेना का F-7 BGI ट्रेनर फाइटर जेट अचानक नियंत्रण खोकर माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें पायलट भी शामिल हैं। हादसे के वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

164 लोग घायल, कई गंभीर – Burn Unit और हेलिकॉप्टर से इलाज की व्यवस्था

इस विमान हादसे में 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ढाका के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। वहीं कई अन्य को उत्तरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। घायलों को हाथ ठेले और हेलिकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई है।

Also Read:  Asthi Visarjan: गंगा नदी में अस्थि विसर्जन का रहस्य

Mohammad Yunus ने जताया दुख – Government ने घोषित किया राजकीय शोक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस दुर्घटना को ‘राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति’ बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यूनुस ने स्वास्थ्य संस्थानों और प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं। इस दुखद घटना पर सरकार ने सोमवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

Also Read:  आज का राशिफल 19 अप्रैल 2025: वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के लिए दुरुधरा योग बना रहा है लाभ के संकेत, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

Fire Service की तत्‍काल प्रतिक्रिया – 6 स्टेशन की टीम पहुंची मौके पर

फायर सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर 1:18 बजे हुई और महज 4 मिनट के भीतर यानी 1:22 बजे पहली टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उत्तरा, टोंगी, मीरपुर, कूर्मिटोला, पल्लबी और पूर्वाचल जैसे विभिन्न क्षेत्रों के कुल 8 फायर स्टेशन की टीमें राहत और बचाव कार्य में शामिल रहीं। स्कूल के बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित निकालने के लिए तत्परता से ऑपरेशन चलाया गया।

चीन निर्मित F-7 BGI Jet – Fighter Jet की विशेषताएं

F-7 BGI फाइटर जेट, जिसे चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा विकसित किया गया है, बांग्लादेश एयरफोर्स की थंडरकैट स्क्वाड्रन का हिस्सा है। यह विमान MiG-21 की तकनीक पर आधारित एडवांस वर्जन है। 2011 से 2013 के बीच बांग्लादेश ने इसे चीन से खरीदा था। F-7 BGI मल्टीरोल फाइटर है, जो एयर डिफेंस, ग्राउंड अटैक और मरीन ऑपरेशन्स के लिए उपयुक्त माना जाता है।

Also Read:  CSK vs RR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी रोमांचक भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड और सभी जरूरी अपडेट्स

Fighter Jet की Combat क्षमता – Jet की तकनीकी जानकारी

F-7 BGI की कॉम्बैट रेंज करीब 600 से 650 किलोमीटर है, जबकि इसकी फेरी रेंज लगभग 2,230 किलोमीटर तक है। यह फाइटर अधिकतम 17,800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और 155 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से ऊंचाई पकड़ सकता है। इसमें दो तोपें होती हैं और सात अलग-अलग पॉइंट्स पर हथियार लगाए जा सकते हैं, जिन पर PL-5, PL-9 मिसाइलें, लेजर गाइडेड बम और C-704 एंटी-शिप मिसाइल फिट की जा सकती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *