छत्तीसगढ़

Crime News: बस्तर में बांग्लादेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरियों का खुलासा

बस्तर पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं।

JAGDALPUR NEWS. बस्तर पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं।

एसपी शलभ सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कोतवाली थाना परपा क्षेत्र, बस्तर और बोधघाट थाना क्षेत्र सहित कुल 6 जगहों पर चोरी की वारदातें की थीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आबुर शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं और बीते एक साल से उड़ीसा के सासाहांडी में रह रहे थे। मुख्य आरोपी आबुर शेख पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जगदलपुर के सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा और बोधघाट क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के मामलों को सुलझाने में सफलता मिली है।

दुर्ग स्टेशन पर बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

दुर्ग जीआरपी पुलिस ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को बिना पासपोर्ट और वीजा के गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस से मिली गोपनीय सूचना के बाद दुर्ग स्टेशन पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया।

आरोपी की पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी मुंबई में दर्ज एक मामले का वांछित है और कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने पहले जनरल टिकट खरीदा था, फिर टीटी से बात कर स्लीपर कोच एस-1 में यात्रा कर रहा था।

दोनों मामलों में पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india