Bilaspur News:नक्शा पास कराने के नाम पर सौदेबाजी, बोदरी नगर पंचायत में एसीबी का ट्रैप, CMO और क्लर्क रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत बोदरी की CMO भारती साहू और उनके क्लर्क सुरेश सिहोरे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर मकान का नक्शा पास करने के एवज में 12 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत बोदरी की CMO भारती साहू और उनके क्लर्क सुरेश सिहोरे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर मकान का नक्शा पास करने के एवज में 12 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप है।
मामला सरकंडा के नूतन चौक निवासी वेदराम निर्मलकर से जुड़ा है, जिन्होंने 12 दिसंबर को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नगर पंचायत बोदरी में मकान के नक्शे को मंजूरी देने के लिए CMO और बाबू द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की प्राथमिक जांच और सत्यापन के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान CMO भारती साहू और क्लर्क सुरेश सिहोरे को कार्यालय परिसर में ही 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। ACB ने मौके से घूस की रकम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
लगातार हो रही एसीबी की कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी नवंबर माह में एसीबी ने बिलासपुर जिले में एक नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे पर जमीन बिक्री से जुड़े दस्तावेजों में नाम दर्ज कराने के लिए 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। बाद में सौदा 1.20 लाख में तय हुआ और पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये लेते समय एसीबी ने उसे धर दबोचा था।








