छत्तीसगढ़
Bilaspur News: संत प्रवचन करें, चंदा नहीं लें: धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर भूपेश बघेल का बयान
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों संत हर महीने छत्तीसगढ़ आकर चंदा लेते हैं, जो लूट जैसा काम है। भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा कि संतों को चंदा लेना बंद करना चाहिए और केवल प्रवचन तक ही सीमित रहना चाहिए।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों संत हर महीने छत्तीसगढ़ आकर चंदा लेते हैं, जो लूट जैसा काम है। भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा कि संतों को चंदा लेना बंद करना चाहिए और केवल प्रवचन तक ही सीमित रहना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें शास्त्रों का समुचित ज्ञान नहीं है और भगवान राम को लेकर भी वे विवादित बयान दे चुके हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे साधु-संत हैं जो धर्म और आध्यात्म की वास्तविक समझ रखते हैं, ऐसे संतों से शास्त्रार्थ होना चाहिए।
उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक लोटा जल से सभी समस्याओं का समाधान” जैसी बातों पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि टोटकों से समस्याओं का समाधान संभव नहीं है और समाज को ऐसी बातों से सावधान रहना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में धार्मिक मुद्दों को लेकर एक बार फिर तीखी बहस शुरू होने के आसार बन गए हैं।




