छत्तीसगढ़

Bijapur News: बीजापुर-गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 26 नक्सली गिरफ्तार, 10 ढेर; 1 करोड़ का इनामी कमांडर भास्कर मारा गया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में जहां पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, वहीं गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी कमांडर भी शामिल है।

BIJAPUR/GRIYABAND NEWS. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में जहां पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, वहीं गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी कमांडर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:सावधान! ई-चालान के लिंक पर क्लिक किया तो खाते से उड़ जाएंगे पैसे

बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले के तररेम, आवापल्ली, भैरमगढ़ और गंगालूर थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 नक्सलियों को पकड़ा है। इनमें 13 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसमें आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी वायर और जमीन खोदने के औजार शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान नक्सली खात्मे के लक्ष्य को ध्यान में रखकर चलाया गया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन, 120 कपल्स ने लिया हिस्सा

गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर
उधर गरियाबंद जिले के मैनपुर के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। ढेर हुए नक्सलियों में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा ओडिशा स्टेट कमेटी मेंबर प्रमोद उर्फ पांडू भी मारा गया है। घटनास्थल से कई ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: मना किया तो मौत देने पहुंचा आशिक: युवती पर पेट्रोल डाल लगाई आग

नक्सलियों को बड़ा झटका
जिले में अब तक की सबसे बड़ी इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके में अभी और नक्सली छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं और बीजापुर-गरियाबंद की यह कार्रवाई उसी का नतीजा मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *