छत्तीसगढ़
Bike Rally: तिरंगे की शान में गूंजी सड़कों पर बाइक रैली, युवाओं ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बिलासपुर शहर में देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व प्रशांत राठौर एवं प्रियांशु मिश्रा ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम, एकता और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना रहा।

BILASPUR NEWS. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बिलासपुर शहर में देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व प्रशांत राठौर एवं प्रियांशु मिश्रा ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम, एकता और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना रहा।
ये भी पढ़ें: Murder News: पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, सोते समय कुल्हाड़ी से की थी निर्मम हत्या
रैली में बड़ी संख्या में युवाओं एवं शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति नारों के साथ प्रतिभागी शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रे। सड़कों पर लहराते तिरंगे और “भारत माता की जय” के नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

रिवर व्यू आदर्श दुर्गा उत्सव समिति से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई यह बाइक रैली शनिचरी बाजार, चिंगराजपारा , अशोकनगर होते हुए नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने लगभग 3 बजे संपन्न हुई। रैली के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें: Suicide News: बाइक देने से मना करने पर युवक ने की आत्महत्या, खुशहाल परिवार में पसरा मातम
आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच, अनुशासन और देश के प्रति कर्तव्यबोध को बढ़ावा देते हैं। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आज़ादी केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य की साझा जिम्मेदारी है।







