छत्तीसगढ़
Bilaspur News: बाइक सवार लुटेरों के हौसले बुलंद, बाजार जाते दंपती को बनाया निशाना
शहर में शाम होते ही झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार की देर शाम मोपेड सवार दंपती से व्यस्त इलाके में पर्स झपट लिया गया, जबकि घटना स्थल के आसपास कई प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

BILASPUR NEWS. शहर में शाम होते ही झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार की देर शाम मोपेड सवार दंपती से व्यस्त इलाके में पर्स झपट लिया गया, जबकि घटना स्थल के आसपास कई प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
सिविल लाइन क्षेत्र के अजय नगर निवासी किराना व्यापारी राजीव कटकार अपनी पत्नी यशु कटकार के साथ मोपेड से बाजार जा रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे भाजपा कार्यालय के पास बाइक सवार दो युवकों ने पहले उनका पीछा किया और फिर महिला के कंधे से पर्स झपटकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय सड़क पर आवागमन बना हुआ था, इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर गलियों में ओझल हो गए। पीड़िता के पर्स में नकदी, मोबाइल और आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज थे।
घटना के बाद पुलिस ने संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर तलाश अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस अब अलग-अलग संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर झपटमारों की पहचान में जुटी हुई है।
लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। नागरिकों का कहना है कि शाम के समय पुलिस गश्त न के बराबर रहती है, जिससे बाइक सवार बदमाश आसानी से वारदात कर फरार हो जाते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।




