छत्तीसगढ़
Bilaspur News:छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चा लीक मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट सख्त
छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चा लीक मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि “पर्चा लीक की घटनाएं केवल धोखाधड़ी नहीं, बल्कि ये लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हैं। यह अपराध हत्या से भी गंभीर है।”

BILASPUR NEWS: छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चा लीक मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि “पर्चा लीक की घटनाएं केवल धोखाधड़ी नहीं, बल्कि ये लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हैं। यह अपराध हत्या से भी गंभीर है।”
ये भी पढ़ें: Mungeli News: कुएं की सफाई में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत, गांव में पसरा मातम, एक महीने में तीसरी घटना
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है और क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हुई है या नहीं। कोर्ट ने यह भी पूछा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं।
मुख्य बिंदु:
हाईकोर्ट ने कहा- “पर्चा लीक लाखों छात्रों के सपनों की हत्या है”
न्यायालय ने इसे हत्या से भी गंभीर अपराध करार दिया
सरकार को नोटिस जारी कर मांगा विस्तृत जवाब
अगली सुनवाई में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ में 5 डिसमिल से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर रोक: राज्य सरकार का बड़ा फैसला
इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि बार-बार परीक्षा रद्द होने और पर्चा लीक की घटनाओं से छात्र मानसिक रूप से टूट रहे हैं। कोर्ट ने राज्य शासन से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए क्या ठोस व्यवस्था बनाई गई है। अगली सुनवाई में कोर्ट ने शासन से जवाब मांगा है और यह साफ कर दिया कि अगर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो वह सख्त आदेश पारित करेगा।