Bilaspur Murder Case: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने की हत्या, पूजा से लौटने के बाद गुस्से में उठाया खौफनाक कदम।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने पूजा से लौटने के बाद खाना नहीं बनाया था। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम तेंदुआ का है, जहां आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने पूजा से लौटने के बाद खाना नहीं बनाया था। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम तेंदुआ का है, जहां आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा से लौटकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी मिथुन मेहर (40) किसान है, जो अपनी पत्नी सीमा मेहर (30) के साथ गौरा-गौरी पूजा देखने गया था। देर रात जब दोनों घर लौटे, तो मिथुन ने पत्नी से खाना मांगा। इस पर सीमा ने कहा कि पूजा में जाने की वजह से खाना नहीं बना सका, लेकिन वह अभी बना देगी।
इसी बात पर मिथुन गुस्से में आग-बबूला हो गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
गिरने से मौत बताकर गुमराह किया
हत्या के बाद मिथुन कुछ देर तक शव के पास बैठा रहा और फिर पड़ोसियों को बताया कि पत्नी की मौत गिरने से हो गई है। उसने कहा कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और धक्का लगने से पत्नी गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से ईंट पर खून के निशान और गले पर चोट के निशान मिले, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा।
पूछताछ में उगले राज
पुलिस ने मिथुन से जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि गुस्से में उसने पत्नी का गला दबा दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
इस मामले में जूनापारा चौकी प्रभारी एसआई संजीव सिंह ने बताया कि आरोपी पति खाना नहीं बनने से नाराज था। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी और फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है





