Bilaspur news: पूर्व मंत्री राजेश मूणत से मिले ABVV के छात्र प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत की
BILASPUR NEWS. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छात्र प्रतिनिधियों ने आज रायपुर स्थित निवास पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक श्री राजेश मूणत से मुलाकात की

BILASPUR NEWS. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छात्र प्रतिनिधियों ने आज रायपुर स्थित निवास पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक श्री राजेश मूणत से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक मनमानी को लेकर गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं।
Read More: Aaj ka rashifal 6 July 2025: जानें क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे
छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.डी.एन. वाजपेयी एवं प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में धांधली, भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितता, बिना निविदा के टेंडर जारी करना, गलत तरीके से अग्रिम भुगतान करना और सक्षम अधिकारियों के बिना अनुमोदन के निर्णय लेना जैसे गंभीर आरोप हैं।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में पढ़ाई की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, वहीं उच्च अधिकारी शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में शोध कार्यों के नाम पर बड़ी राशि का दुरुपयोग भी इन्हीं अधिकारियों के कार्यकाल में हुआ है।
छात्र प्रतिनिधियों ने मूणत से आग्रह किया कि वे यह मामला प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएं और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
इस प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के सचिव सूरज सिंह राजपूत समेत कई अन्य छात्र प्रतिनिधि शामिल थे।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने छात्रों की बात गंभीरता से सुनी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।