छत्तीसगढ़
Bilaspur news: बिलासपुर में बछड़े का मांस खाने के लिए गौवंश काटने का मामला, आरोपी गिरफ्तार।
Bilaspur हिर्री थाना क्षेत्र में बछड़े का मांस खाने के लिए गौवंश काटने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने मांस जब्त कर आरोपी को जेल भेजा

Bilaspur news: बिलासपुर, हिर्री थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धौराभाठा भुलकहा मंदिर रोड के पास, मुक्तिधाम के नजदीक पुलिस ने गौवंश काटने के आरोप में 45 वर्षीय विदेशी मेहर को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई मेडपार छोटा थाना हिर्री निवासी मनोज श्रीवास की शिकायत के बाद शुरू हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बछड़े का मांस खाने के लिए काटा था।
पुलिस ने मौके से मांस जब्त कर लिया है, जबकि मृत बछड़े के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 5 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।